Search Here

JavaScript Variable

 

JavaScript Variable 



JavaScript में, Variable एक container होता है जिसमें values को स्टोर किया जाता है. किसी भी तरह के data को कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोर करने के लिए हम variables का उपयोग करते है.

  • दूसरे शब्दों में कहें तो, “जावास्क्रिप्ट वेरिएबल एक स्टोरेज एरिया होता है जिसमें वैल्यू को स्टोर किया जाता है.”

  • वेरिएबल में स्टोर की गयी की वैल्यू को program के execution के दौरान change किया जा सकता है. उदाहरण के लिए – यदि आपने किसी वेरिएबल में 5 स्टोर किया है तो आप इसे change करके 10 कर सकते है 

  • जावास्क्रिप्ट में प्रत्येक वेरिएबल का एक यूनिक नाम होता है जिन्हे हम identifiers कहते है।

  • वेरिएबल में किसी वैल्यू को स्टोर करने की प्रक्रिया को variable initialization कहते है। इसके वेरिएबल को क्रिएट करने के लिए यूजर को डेटा टाइप को define नहीं करना पड़ता। जावास्क्रिप्ट में वेरिएबल को create करना काफी आसान होता है।

  • Javascript एक loosely-typed लैंग्वेज है इसलिए इसमें variable किसी भी तरह की value को स्टोर कर सकता है.

  • इसमें variable को एक्सेस करने से पहले इसे initialize करना पड़ता है.

  • इसमें variable का नाम case-sensitive होता है.

JavaScript variable को create करने के rules

जावास्क्रिप्ट वेरिएबल को क्रिएट करने के लिए हमे कुछ नियमो को फॉलो करना पड़ता है:-

1:- जावास्क्रिप्ट वेरिएबल को var, let और const कीवर्ड के साथ declare कर सकते हैं। अगर वेरिएबल की value बदल सकती है तो हमें let का इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो हमें हमेशा const कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए.

2:- variable का नाम हमेशा letter, underscore (_), या dollar ($) से शुरू होना चाहिए.

3:- इसके बाद हम number को भी add कर सकते हैं.

4:- इसमें variable का नाम case-sensitive होता है. अर्थात् इसमें x और X दोनों अलग-अलग variables हैं.

5:- हम variable name में reserved कीवर्ड को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

जावास्क्रिप्ट वेरिएबल का उदाहरण –

var x = 100;

var _abc = “ehindistudy”

Types of JavaScript Variable in Hindi – जावास्क्रिप्ट वेरिएबल के प्रकार

यह दो प्रकार के होते है

types of javascript variable in hindi

  • Local variable

  • Global variable

1- Local Variable (लोकल वेरिएबल)

लोकल वेरिएबल वह वेरिएबल होता है जिसे function या block के अंदर declare किया जाता है। इस वेरिएबल को केवल फंक्शन और ब्लॉक के अंदर ही एक्सेस किया जा सकता है।

Local variable का उदाहरण –

<script>  

function demo(){  

var x=100; //local variable  

}  

</script>  

2- Global Variable (ग्लोबल वेरिएबल)

ग्लोबल वेरिएबल को फंक्शन के बाहर declare किया जाता है। जो variables पुरे प्रोग्राम में कही भी access या use किये जा सकते है, तो इस प्रकार के variables को global variables कहते हैं.

Global variable का उदाहरण –

<script>  

var name=”ehindistudy”; //gloabal variable  

function x(){  

console.log(name);  

}  

function y(){  

console.log(name);  

}  

x();   //calling JavaScript function  

y();  

</script>  


जावास्क्रिप्ट में वेरिएबल का उपयोग कैसे करे?

इसमें वेरिएबल के उपयोग करने के दो नियम होते है निचे हम निचे पढ़ने वाले है :-

1- variable declaration

जावास्क्रिप्ट में सबसे पहले वेरिएबल को declare करना पड़ता है, इसमें हम वेरिएबल को var keyword का इस्तेमाल करके डिक्लेअर कर सकते है।

Variable declaration का example

var Person;


2- variable assignment

वेरिएबल को डिक्लेअर करने के बाद हमें उसे initialize करना पड़ता है, इसमें वेरिएबल को ऑपरेटर (=) के साथ वैल्यू assign करते है यदि ऐसा नहीं किया जायेगा तो वैल्यू undefinned show होगी।

इसका उदाहरण –

var Person = “Yugal Joshi”;


JavaScript Variable का program –

<!DOCTYPE html>

<html>

<body>


<h2>JavaScript Variables</h2>


<p id="demo"></p>


<script>

var Person;

var Person = "Yugal Joshi";

console.log(Person);

</script>


</body>

</html>



<!DOCTYPE html>
<html>
<body>

<h1>he var keyword was used in all JavaScript code from 1995 to 2015.<br>

    The let and const keywords were added to JavaScript in 2015.<br>
   
    The var keyword should only be used in code written for older browsers.</h1>

<p>In this example, price1, price2, and total are variables.</p>

<p id="demo"></p>

<script>
const price1 = 5;
const price2 = 6;
let total = price1 + price2;
document.getElementById("demo").innerHTML =
"The total is: " + total;
</script>

</body>
</html>



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.